सर्वोदय पीजी कॉलेज घोसी,मऊ के प्रांगण में 21 जून को भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन योग प्रशिक्षक श्री मनोज गुप्ता वैध जी के प्रशिक्षण मे आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग अभ्यास भी किया गया जिसमें सूर्य नमस्कार 12 मंत्रो के साथ तथा प्राणायाम के बारे में बच्चों को बताया गया इसके पश्चात योग दिवस के अवसर पर योग संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया उसमें योग के लाभ के बारे में बच्चों को बताया गया तथा जागरूक किया गया इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना पांण्डेय, मुख्य अतिथि कृषि विभाग के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार सिंह (नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज), प्रो. नलिन मिश्रा (टी.डी कॉलेज जौनपुर), तथा कॉलेज के प्राध्यापक श्री अजय मिश्रा, श्री नितिल कुमार श्रीवास्तव, श्री अमरनाथ जयसवाल, श्री चंदन कुमार मिश्रा, श्री संजय चौरसिया, श्री राहुल कुमार त्रिपाठी, श्री रामभुवन यादव, श्री महेश बाबू व संजय यादव, योगेश कुमार, मनोज मौर्य, व सभी छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।आयोजित कार्यक्रम के अन्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राष्ट्गीत, राष्ट्रगान , का सस्वर वाचन किया गया और अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिविर के प्रशिक्षक मनोज गुप्ता वैध जी को एवं सभी सहभागी जनों को धन्यवाद ज्ञापित की |